असम पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी गिरोह का किया भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

02 Nov, 2023
Deepa Rawat
Share on :

गुवाहाटी, 2 नवंबर (आईएएनएस)। असम पुलिस ने ऑनलाइन आवेदन के जरिए ऋण देने के बहाने लोगों को धोखा देने के आरोप में गुरुवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान असदुल इस्लाम, उमर सादिक, जहांगीर अली, वसीम अकरम और मजाहरुल इस्लाम के रूप में की गई है।

पुलिस ने इनके पास से कई फर्जी दस्तावेज भी बरामद किये हैं।

खूफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए मोरीगांव पुलिस ने मोइराबारी के उरलकोटा में एक बड़ा तलाशी अभियान चलाया।

पुलिस ने कहा, “आरोपियों ने दिल्ली में जन्मे एक व्यक्ति के पैन और आधार कार्ड का इस्तेमाल किया, जिस पर उन्होंने कथित तौर पर किसी अन्य व्यक्ति की तस्वीर लगा दी।”

पुलिस के अनुसार, साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन एप्लिकेशन के माध्यम से ऋण देने की आड़ में कई पीड़ितों से बड़ी मात्रा में पैसे चुराने के लिए इस रणनीति का इस्तेमाल किया।

पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम

News
More stories
छत्तीसगढ़ में उपहार सामग्री के गोदामों की तलाशी जारी