एमसीडी ने दिल्ली में 5,000 सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति का प्रस्ताव पारित किया : केजरीवाल

03 Nov, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि वादे के मुताबिक एमसीडी ने राष्ट्रीय राजधानी में 5,000 सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति का प्रस्ताव पारित कर दिया है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”आज दिल्ली नगर निगम में 5,000 सफ़ाईकर्मियों को पक्का करने का प्रस्ताव आम आदमी पार्टी ने पास करा दिया है। हमने जो वादा किया था वो पूरा किया।

दीपावली पर मिले शानदार तोहफे के लिए पक्का होने वाले सभी सफाईकर्मियों एवं उनके परिजनों को बहुत-बहुत बधाई। मन लगाकर दिल्ली के लोगों की सेवा कीजिए, हम मिलकर दिल्ली को एक साफ़-स्वच्छ और सुंदर शहर बनाएंगे।”

इस बीच, दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि मंगलवार को एमसीडी की सदन की बैठक में 58 प्रस्ताव पेश किए गए, जिनमें से 54 को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। ओबेरॉय ने कहा कि विपक्ष ने सदन की कार्यवाही बाधित की और बैठक शुरू होने से पहले हंगामा किया।

उन्होंने कहा, “इसके बावजूद, जन-हितैषी प्रस्ताव पारित किए गए हैं। प्रस्ताव 5,000 सफाई कर्मचारियों को नियमित करने और एमटीएस के पद पर डीबीसी कर्मचारियों की तैनाती का है। एमसीडी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को यूनिफॉर्म के लिए प्रति छात्र 1,100 रुपये दिए जाएंगे।”

उन्होंने कहा कि सदन में लाए गए सभी प्रस्तावों से दिल्लीवासियों और एमसीडी कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी। वर्षों से अपने हक की लड़ाई लड़ रहे करीब 3,100 डीबीसी कर्मियों को एमटीएस बनाया गया है।

इसके अलावा दिल्ली की सफाई व्यवस्था को मजबूत करने और कूड़े के पहाड़ों को खत्म करने के लिए एक समानांतर एजेंसी लाई गई है। इस जनहित के मुद्दे को आज सदन में भी पारित कर दिया गया है।

उन्होंने आगे कहा, ”हमारा प्रयास ओखला, गाज़ीपुर और भलस्वा लैंडफिल साइटों पर वैज्ञानिक तरीके से कचरे का निपटान करना है। स्थायी समिति के गठन के बाद इन प्रस्तावों को आगे बढ़ाया जाएगा।”

इसके अलावा एमसीडी के प्रिंसिपलों को बेहतर प्रशिक्षण के लिए ऑक्सफोर्ड, कैम्ब्रिज जैसे अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों में भेजा जाएगा। इस प्रस्ताव से स्कूलों में शिक्षा का स्तर भी ऊपर उठेगा।

–आईएएनएस

एफजेड/एबीएम

News
More stories
विश्व कप में भारत का प्रदर्शन और बॉलिंग अटैक शानदार : माइकल आर्थटन