गैंगस्टर एक्ट के दो अभियुक्तों की 2 करोड़ 50 लाख कीमत की सम्पत्ति कुर्क

02 Nov, 2023
Deepa Rawat
Share on :

सहारनपुर, 2 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की सहारनपुर पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने के मकसद से माफियाओं/अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर रही है।

इसी कड़ी में थाना बड़गांव पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त राकेश त्यागी और आशीष त्यागी की अवैध रूप से अर्जित की गयी चल-अचल सम्पति, जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ 50 लाख रुपए है, कुर्क किया है।

कुख्यात गैंगस्टर राकेश त्यागी और आशीष त्यागी दोनों पिता-पुत्र हैं। वो सहारनपुर जिले के बड़गांव गांव का रहने वाले हैं।

पुलिस ने कुल 2 करोड़ 50 लाख रुपए की चल-अचल सम्पत्ति गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत कुर्क की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या, जान से मारने का प्रयास, मारपीट, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर अधिनियम के कुल 13 मामले दर्ज हैं।

गैंगस्चर का एक मकान, दुकान, कृषि भूमि, कार, ट्रैक्टर, बाइक और अन्य संपत्ति कुर्क की गई हैं। इसकी कीमत करीब 2 करोड़ 50 लाख रुपये है। सम्पत्ति को गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14 (1) के अंतर्गत कुर्क की गई है।

–आईएएनएस

विमल/एसकेपी

News
More stories
एनआईए ने बेंगलुरु आतंकी मामले में पांच आतंकवादियों को हिरासत में लिया