नगरासू में निर्माणाधीन सुरंग में रखे केमिकल में लगी आग, 44 मजदूरों को बचाया गया

06 Nov, 2023
Deepa Rawat
Share on :

रुद्रप्रयाग, 6 नवंबर (आईएएनएस)। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के तहत नगरासू में निर्माणाधीन सुरंग में रखे केमिकल में सोमवार को आग लग गई। इस दौरान सुरंग के अंदर 44 मजदूर काम कर रहे थे जिन्हें समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया गया। आग पर समय रहते काबू कर लिया गया।

सुरंग में आग की सूचना पर मौके पर तुरंत पहुंचे एसडीआरएफ व डीडीआरएफ के जवानों ने आग को बुझाया और सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला। एसडीआरएफ और डीडीआरएफ के जवान अगर समय पर नहीं पहुंचते तो स्थिति भयावह हो सकती थी।

दरअसल, रुद्रप्रयाग के घोलतीर नगरासू सौड मे रेल निर्माण मे लगी मेघा कम्पनी की टनल टी 15 पी1 पोस्ट के स्टार्टिंग पॉइंट से 1 किलोमीटर अंदर केमिकल में आग लगने से वहां अफरातफ़री मच गई। सूचना मिलते ही फायर सर्विस, चौकी घोलतीर पुलिस, एसडीआरएफ, डीडीआरएफकी टीम मौके पर पहुंची।

जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि टनल मे कार्य कर रहे 44 मजदूर को तत्काल सुरक्षित बाहर निकला गया है। अब स्थिति सामान्य हो चुकी हैं, किसी भी प्रकार की कोई जनहानि/नुकसान नहीं हुआ है।

–आईएएनएस

स्मिता/एसकेपी

News
More stories
मुस्लिम लीग ने तेलंगाना में कांग्रेस को समर्थन दिया