राजस्थान और तेलंगाना के कई नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

01 Nov, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली, 1 नवंबर (आईएएनएस)। राजस्थान और तेलंगाना से जुड़े कई विरोधी दलों के नेताओं ने बुधवार को भाजपा का दामन थाम लिया। राजस्थान के कांग्रेस और आरएलपी के कई दिग्गज नेता बुधवार को भाजपा मुख्यालय में पार्टी में शामिल हो गए।

कांग्रेस के पूर्व विधायक दर्शन सिह, कांग्रेस नेता सुभाष मील और आरएलपी के प्रदेश महासचिव उदयलाल डांगी ने भाजपा का दामन थाम लिया।

पार्टी मुख्यालय में राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के अलावा अन्य कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में ये नेता भाजपा में शामिल हो गए।

वहीं, तेलंगाना में सत्तारूढ़ पार्टी बीआरएस और कांग्रेस दोनों को राजनीतिक झटका देते हुए भाजपा ने बीआरएस के वर्तमान विधायक राठौड़ बापूराव एवं कांग्रेस के दो नेताओं एडामाल्ला सुरेश रेड्डी और चेल्लामल्ला कृष्ण रेड्डी को पार्टी में शामिल करा लिया।

–आईएएनएस

एसटीपी/एबीएम

News
More stories
जारांगे-पाटिल बोले : अगर आंदोलन बंद हो गया तो मराठा आरक्षण की क्या गारंटी है?