वनडे डेब्यू मैच की पहली गेंद पर छक्का जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने, इशान किशन

19 Jul, 2021
Head office
Share on :

अपने जन्मदिन के खास मौके पर भारतीय खिलाड़ी इशान किशन ने वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर इतिहास रच दिया। ख़बरों के मुताबिक श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में इशान किशन अपने जन्मदिन के मौके पर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला डेब्यू में इशान किशन ने पहली गेंद पर ही छक्का जड़ने वाले भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने रनों का खाता छक्के के साथ खोलकर रिकॉर्ड बना दिया । सीरीज मे संजू सैमसन को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चुना गया था। लेकिन उनको मैच से पहले चोट लग गई, और वे सलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं हो सके। इस स्थिति में युवा बल्लेबाज इशान की किस्मत खुल गई और उनको एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में वो ऐसा करने वाले 5वें खिलाड़ी बने हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि मैच के बाद बर्थडे ब्वॉय इशान किशन ने एक बड़ा खुलासा किया और बताया कि उन्होंने अपने साथियों से कहा था कि वे किसी भी कीमत पर डेब्यू मैच की शुरुआत छक्के के साथ करना चाहते हैं।इस मैच की बात करें तो भारत ने इसे 7 विकेट से जीत लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस मैच में इशान किशन ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों पर 59 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

News
More stories
Google Chrome'यूजर्स हैकरों से हो सावधान,लगा सकते हैं चपत, तुरंत करें अपडेट।