अपनी ही सरकार का मखौल उड़ा रहे पाकिस्तानी, सिंधु जल निलंबन के फैसले पर बोले- पानी आता ही कब है

26 Apr, 2025
Head office
Share on :

अपनी ही सरकार का मखौल उड़ा रहे पाकिस्तानी, सिंधु जल निलंबन के फैसले पर बोले- पानी आता ही कब हैपहलगाम हमले के बाद भारत की तरफ से उठाए गए सख्त कदमों को लेकर पाकिस्तान में एक तरफ बेचैनी का माहौल दिख रहा है तो दूसरी तरफ खुद पाकिस्तानी ही अपनी सरकार का मखौल उड़ाने से नहीं चूक रहे। सोशल मीडिया मंचों ऐसे पोस्ट, मीम्स और वीडियो से अटे पड़े हैं जो बताते हैं कि पाकिस्तान की बदहाली से जनता कितनी परेशान है।एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, भारत पानी रोक लेगा…लेकिन ये तो वैसे भी नहीं आता है। वहीं, एक वीडियो में एक लड़का नदी में छलांग लगाता दिख रहा और साथ में कैप्शन दिया गया है-भारत पानी रोके, इससे पहले नहा तो लूं। फैजान नामक एक यूजर से चेहरे पर साबुन लगाए एक व्यक्ति की तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा-इंडिया पानी दो, आंख में साबुन चला गया है।हालात खराब, सोच-समझकर पंगा लेना चाहिए थाकुछ यूजर्स आतंकियों को शह देने पाकिस्तान की नीति पर भी कटाक्ष करते नजर आए। एक व्यक्ति ने लिखा, हालत पहले से ही खराब है, काफी सोच-समझकर पंगा लेना चाहिए था। अब तो हिसाब होकर रहेगा। एक जगह एक फिल्म पोस्टर में हीरो-हीरोइन के डॉयलाग को कुछ इस तरह दर्शाया गया है-मैं तुम्हें बर्बाद कर दूंगी (भारत) और मैं बर्बाद होना चाहता हूं (पाकिस्तान)। कागजी जहाजों के सहारे लड़ेंगे जंगऐसी ही तमाम मजेदार पोस्ट के बीच पाकिस्तान की सैन्य क्षमता का मजाक बनाने वाले पोस्ट को भी काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें एक व्यक्ति को दुपहिया वाहन पर बैठे दिखाया गया है, जिसे गत्ते के टुकड़ों से हवाई जहाज का आकार दिया गया है। इसमें लिखा गया है-हम इसके सहारे भारत का मुकाबला करेंगे।हमारी सरकार पहले ही मार रहीइसी तरह की एक अन्य पोस्ट में लिखा है-मार दोगे? हमारी सरकार वैसे ही मार रही है। एक पोस्ट में लिखा गया है-लाहौर ले लोगे? ले लो, आधे घंटे बाद खुद ही वापस कर जाओगे। एक पोस्ट में एक युवक को सड़क किनारे खड़े फाइटर जेट नुमा तिपहिया गाड़ी में चढ़ते दिखाया जा रहा है, इसमें लिखा है…लड़ाई को जाता सैनिक।

News
More stories
मुख्य सचिव आंनद बर्द्धन ने बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के कार्यो का किया निरीक्षण।