असम के डीजीपी ने टीवी चैनलों से उग्रवादी संगठनों को मंच न देने का किया आग्रह

01 Nov, 2023
Deepa Rawat
Share on :

गुवाहाटी, 1 नवंबर (आईएएनएस)। असम के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), जी.पी. सिंह ने केंद्र सरकार के पत्र का हवाला देते हुए राज्य के निजी टीवी चैनलों से उग्रवादी संगठनों को मंच नहीं देने को कहा है।

एक्स पर एक पोस्ट में, डीजीपी ने कहा, “टेलीविज़न चैनलों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसी पृष्ठभूमि के व्यक्तियों के बारे में रिपोर्ट/संदर्भ और विचारों/एजेंडा को कोई भी मंच देने से बचें, जिनमें वे लोग भी शामिल हैं जिनके खिलाफ गंभीर अपराध/आतंकवाद के आरोप हैं और ऐसे संगठन जिन्हें कानून द्वारा प्रतिबंधित किया गया है।“

गौरतलब है कि यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा-आई) और असम के नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड सहित 44 प्रतिबंधित समूहों को घोषित आतंकवादी संगठनों के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।

–आईएएनएस

सीबीटी

News
More stories
आईटी कंपनियों के लिए एक और खराब तिमाही