कुपवाड़ा में डिफेंस ड्रिल के दौरान दर्जनों छात्राएं हुई बीमार

02 Nov, 2023
Deepa Rawat
Share on :

श्रीनगर, 2 नवंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में गुरुवार को आत्मरक्षा के लिए किए जा रहे अभ्यास के दौरान दर्जनों छात्राएं बीमार पड़ गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

रिपोर्टों में कहा गया है कि कुपवाड़ा की हंदवाड़ा तहसील के एक गांव के सरकारी स्कूल में ड्रिल के दौरान दर्जनों छात्राएं बेहोश हो गईं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि ड्रिल के दौरान काली मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल किया गया था, जिसके कारण यह घटना हो सकती है।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा, “जब छात्रा बेहोश होने लगी, तो उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया।”

उन्होंने बताया कि कारण का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं।

एक अधिकारी ने कहा, “पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। यह कहना जल्दबाजी होगी कि वास्तव में घटना का कारण क्या था।”

–आईएएनएस

एसकेपी

News
More stories
सवालों का जवाब देने के बजाय असल मुद्दे से ध्यान भटकाने लगीं महुआ मोइत्रा : विनोद सोनकर