गाजियाबाद में पानी की पाइप लाइन फटी, हजारों लीटर पानी बर्बाद

02 Nov, 2023
Deepa Rawat
Share on :

गाजियाबाद, 2 नवंबर (आईएएनएस)। गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में पीने के पानी की पाइपलाइन फट गई है जिसके चलते लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है और साथ ही सड़क तालाब बन गई है।

गाजियाबाद में एक तरफ गंग नहर बंद होने के बाद लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ कई घंटे से लगातार पानी बर्बाद हो रहा है।

गाजियाबाद में जहां एक तरफ पानी की सप्लाई 24 घंटे में एक बार की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ पाइप लाइन फटने से लाखों लीटर पानी सड़कों पर भर गया। इससे सड़क दरिया में तब्दील हो गई और कई कॉलोनियों में इसका पानी भर गया।

लोगों का आरोप है कि जीडीए अधिकारियों की लापरवाही का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इंदिरापुरम में पाइप लाइन फटने की शिकायत करने के बावजूद यहां कोई मरम्मत करने नहीं आया।

बता दें कि इंदिरापुरम में पानी की सप्लाई गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आती है। गाजियाबाद की अधिकांश कॉलोनी में पानी की सप्लाई सीमित कर दी गई है। जहां पानी की सप्लाई आम दिनों में दो बार — सुबह और शाम की जाती है, वहीं गंगनहर की सफाई के चलते पानी की सप्लाई 24 घंटे में एक बार हो रही है।

26 अक्टूबर से गंगनहर से पानी की सप्लाई बंद कर दी गई है। अब यह 14 नवंबर के बाद ही बहाल हो पाएगी।

बता दें कि गंगनहर में सफाई का कार्य चल रहा है। जिस वजह से गाजियाबाद में पानी की सप्लाई 24 घंटे में एक बार की जा रही है। जिसके लिए जीडीए और नगर निगम मिलकर वैकल्पिक व्यवस्था के जरिए लोगों को पानी उपलब्ध करा रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ पानी का लीकेज भी एक बड़ी समस्या है। जगह-जगह पानी की पाइप लाइन फटने से समय पर इसकी मरम्मत नहीं होने पर लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह जाता है।

–आईएएनएस

पीकेटी/एसकेपी

News
More stories
उत्तराखंड में आकस्मिक अवकाश के लिए अब ऑनलाइन करने होंगे आवेदन