चीनी राष्ट्रपति ने प्रथम “बेल्ट एंड रोड” विज्ञान और प्रौद्योगिकी विनिमय सम्मेलन को बधाई पत्र भेजा

06 Nov, 2023
Deepa Rawat
Share on :

बीजिंग, 6 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 6 नवंबर को प्रथम “बेल्ट एंड रोड” विज्ञान और प्रौद्योगिकी विनिमय सम्मेलन के लिए एक बधाई पत्र भेजा। शी चिनफिंग ने इस बात पर जोर दिया कि कुछ समय पहले तीसरे “बेल्ट एंड रोड” अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर सम्मेलन की सफल मेजबानी एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो “बेल्ट एंड रोड” के सहयोगात्मक निर्माण में उच्च गुणवत्ता वाले विकास के एक नए चरण का संकेत देता है।

उन्होंने यह भी कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी सहयोग इस प्रयास के अभिन्न अंग हैं। चीन शांतिपूर्ण सहयोग, खुलेपन, समावेशिता, आपसी सीख और पारस्परिक लाभ की विशेषता वाले सिल्क रोड की भावना को कायम रखते हुए “बेल्ट एंड रोड” वैज्ञानिक और तकनीकी नवाचार कार्य योजना को पूरी तरह से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है।

राष्ट्रपति शी ने आगे कहा कि चीन नवाचार विकास को बढ़ावा देने और अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक और तकनीकी आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए अन्य देशों के साथ सहयोग करने के लिए उत्सुक है, जिससे अंततः वैश्विक आबादी को अधिक लाभ मिलेगा। नवाचार के फल को बढ़ावा देना और “बेल्ट एंड रोड” के उच्च गुणवत्ता वाले विकास में योगदान देना अनिवार्य है, जिससे मानवता के लिए साझा भाग्य वाले समुदाय की स्थापना को आगे बढ़ाया जा सके।

बता दें कि प्रथम “बेल्ट एंड रोड” विज्ञान और प्रौद्योगिकी विनिमय सम्मेलन 6 नवंबर को दक्षिण पश्चिम चीन के केंद्र शासित शहर छोंगछिंग में आयोजित हुआ, जिसका विषय “नवाचार के मार्ग का सह-निर्माण और संयुक्त रूप से सहकारी विकास को बढ़ावा देना” है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

News
More stories
20 मिनट तक लिफ्ट में फंसा रहा शख्स, ग्रेनो वेस्ट की ईको विलेज 1 सोसायटी का मामला