चीनी राष्ट्रपति ने सीआईआईई को बधाई संदेश भेजा

05 Nov, 2023
Deepa Rawat
Share on :

बीजिंग, 5 नवंबर (आईएएनएस)। छठा चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो (सीआईआईई) रविवार को पूर्वी चीन के शंघाई शहर में शुरू हुआ। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सीआईआईई को बधाई संदेश भेजा।

इस बधाई संदेश में, राष्ट्रपति शी ने कहा कि साल 2018 के बाद से इसे पांच बार सफलतापूर्वक आयोजित किया गया है। सीआईआईई चीन के बड़े बाजार का लाभ उठाते हुए अंतर्राष्ट्रीय खरीद, निवेश प्रोत्साहन, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और खुले सहयोग के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है। इसके सकारात्मक योगदान ने नए विकास पैटर्न की स्थापना को गति दी है और वैश्विक आर्थिक विकास को बढ़ावा दिया है।

राष्ट्रपति शी ने मौजूदा वैश्वि‍क आर्थिक सुधार की गति में कमी को रेखांकित किया। उन्होंने सभी देशों को सहयोग करने और साझा विकास करने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि चीन हमेशा वैश्विक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर रहेगा और अन्य देशों के लिए उच्च स्तरीय खुलेपन की पुरजोर वकालत करेगा।

शी का कहना है कि चीन अधिक खुले, समावेशी, सार्वभौमिक रूप से लाभकारी, संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभप्रद दिशा में आर्थिक वैश्वीकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

उल्‍लेखनीय है कि “नया युग, साझा भविष्य” विषय पर सीआईआईई 10 नवंबर तक छह दिन तक चलेगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एकेजे

News
More stories
अमित शाह, जेपी नड्डा ने भूपेन हजारिका को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी