जयशंकर ने ईरानी के विदेश मंत्री के साथ पश्चिम एशिया में ‘संजीदे हालात’ पर चर्चा की

05 Nov, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली, 5 नवंबर (आईएएनएस)। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन के साथ बातचीत के दौरान पश्चिम एशिया में गंभीर स्थिति पर चर्चा की।

जयशंकर ने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट किया, ”आज ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन से बातचीत की। इस दौरान पश्चिम एशिया की गंभीर स्थिति और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चिंताओं पर चर्चा की गई। तनाव को रोकने और मानवीय सहायता प्रदान करने के महत्व से अवगत कराया। संपर्क में बने रहने पर सहमति व्यक्त की।”

इजरायल ने आरोप लगाया है कि ईरान हमास का समर्थन करता है। हमास ने 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमला किया था, जबकि तेहरान ने खुद को इस घटनाक्रम से दूर कर लिया है। इजरायल पर हमास के हमले के बाद से गाजा पट्टी पर बार-बार बम हमले हो रहे हैं, जिससे हजारों नागरिक मारे गए हैं।

–आईएएनएस

एफजेड/एसजीके

News
More stories
डीआरआई ने हैवेल्स इंडिया कार्यालय में तलाशी ली