तेल अवीव, 5 नवंबर (आईएएनएस)। हमास के आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए लोगों और लापता लोगों के परिवारों ने रविवार को तेल अवीव में एक सड़क को जाम कर दिया जिससे यातायात ठप हो गया। सभी इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) के किरिया सैन्य अड्डे के सामने एकत्र हुए थे।
तेल अवीव में शॉल हमालेच रोड के सामने यातायात अवरुद्ध कर दिया गया है।
हमास आतंकियों द्वारा बंधक बनाए गए बंधकों के परिवारों ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मांग की है कि जब तक सभी बंधक सुरक्षित घर नहीं लौट आते, तब तक वह युद्ध विराम पर सहमति न जताएं।
परिवार के सदस्यों ने पहले तेल अवीव में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और मांग की थी कि इजराइल सरकार युद्ध विराम के लिए सहमत नहीं हो।
परिवारों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, वे आईडीएफ अड्डे के सामने डटे रहेंगे।
–आईएएनएस
एसकेपी