नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, इन्वेस्टर्स समिट के लिए किया आमंत्रित

06 Nov, 2023
Deepa Rawat
Share on :

देहरादून/मुंबई, 6 नवंबर (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तीन दिवसीय महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री धामी मुंबई स्थित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, एनएसई पंहुचे और स्टॉक एक्सचेंज में संचालित गतिविधियों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री धामी ने एनएसई की सांकेतिक बेल बजाकर अपनी उपस्थिति दर्ज की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 8 और 9 दिसंबर 2023 को देहरादून में होने वाले उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के अधिकारियों को भी आमंत्रित किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा उद्योगों के अनुकूल नीतियां बनाई गई है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने की अनेक संभावनाएं हैं। राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ ही रोजगार के क्षेत्र युवाओं को अधिक से अधिक अवसर मिले, इस दिशा में कार्य किए जा रहे हैं।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एमडी एवं सीईओ आशीष कुमार चौहान ने कहा कि उत्तराखंड में एंटरप्रेन्योरशिप अपॉर्चुनिटी को बढ़ाने के एनएसई राज्य के युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए तैयार है। राज्य के दूर दराज के क्षेत्रों में भी राज्य सरकार के सहयोग से निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा।

इस अवसर पर सचिव विनय शंकर पांडेय, महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

–आईएएनएस

स्मिता/एबीएम

News
More stories
अमित शाह के जातीय सर्वेक्षण में गड़बड़ी के आरोपों पर तेजस्वी का पलटवार, अनुमान लगाने से कुछ नहीं होता