पानी की एक भी बूंद पाकिस्तान नहीं जाएगी’, शाह से मुलाकात के बाद जल शक्ति मंत्री का बयान

26 Apr, 2025
Head office
Share on :

नई दिल्ली। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने कहा कि केंद्र ने भारतीय नदियों का पानी पाकिस्तान को न जाने देने के लिए एक रोडमैप तैयार किया है, जिसमें नदियों की गाद निकालने जैसे उपाय शामिल हैं। यह कदम पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ते तनाव के बीच उठाया गया है।केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र ने भारतीय नदियों का पानी पाकिस्तान जाने से रोकने के लिए एक विस्तृत रोडमैप तैयार किया है, जो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक अहम बैठक के बाद तैयार हुआ। केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि तत्काल कदम उठाए जा रहे हैं, जिसमें नदियों की गाद निकालने जैसे उपाय शामिल हैं।पाटिल ने मीडिया से बातचीत में कहा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक में एक रोडमैप तैयार किया गया। बैठक में तीन विकल्पों पर चर्चा हुई। सरकार अल्पकालिक, मध्यमकालिक और दीर्घकालिक उपायों पर काम कर रही है, ताकि पाकिस्तान को एक बूंद भी पानी न मिले। जल्द ही नदियों की गाद निकाली जाएगी ताकि पानी रोका जा सके और उसे मोड़ा जा सके।

News
More stories
अपनी ही सरकार का मखौल उड़ा रहे पाकिस्तानी, सिंधु जल निलंबन के फैसले पर बोले- पानी आता ही कब है