पूरा देश सेना और सरकार के साथ खड़ा है, लेकिन जवाब सीमा पर दिखना चाहिए, शब्दों में नहीं: उदय भानु चिब।

25 Apr, 2025
Head office
Share on :

नई दिल्ली, 25 अप्रैल 2025:* भारतीय युवा कांग्रेस ने आज पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक विशाल तिरंगा मार्च का आयोजन किया।इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उदय भानु चिब ने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस का ये तिरंगा यात्रा इंसाफ की गूंज है, जो पहलगाम में शहीद हुए हिंदुस्तानियों के लिए न्याय मांग रहा है। अब वक्त है कूटनीति नहीं, सीधा और सख़्त जवाब देने का, पूरा देश सेना और सरकार के साथ खड़ा है, लेकिन जवाब सीमा पर दिखना चाहिए, शब्दों में नहीं। हम इस तिरंगा मार्च के माध्यम से ये पूछना चाह रहें है कि जब मोदी सरकार ने खुद सुरक्षा चूक मानी है, तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई कब होगी? 28 हिंदुस्तानियों की जान गई है, आखिर इनका जिम्मेदार कौन है? भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उदय भानु चिब ने यह भी कहा कि हमारे देश के अंदरूनी हिस्सों तक घुसपैठ करना, मासूमों की जान लेना, ये सब सिर्फ इसलिए मुमकिन हो पाता है क्योंकि सीमा पार बैठे आतंकी संगठनों को पाकिस्तान सरकार की खुली शह मिलती है। आतंक के खिलाफ हम सब आज एकजुट है, पर अब सहने की नहीं, सख़्त जवाब देने की बारी है।

अब ज़रूरत है कि आतंक के हर ठिकाने को जड़ से खत्म किया जाए, कूटनीतिक दबाव और सैन्य कार्रवाई के बीच संतुलित लेकिन निर्णायक रुख अपनाया जाए, और सबसे ज़्यादा हर शहीद के परिवार को न्याय दिलाया जाए, यह केवल हमला नहीं था, यह इंसानियत के ख़िलाफ़ जंग है और हमें हर हाल में जीतना होगा।भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उदय भानु चिब ने यह मांग करते हुए कहा कि काँग्रेस पार्टी आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए सरकार के साथ समन्वय, सहयोग और साझेदारी करने को प्रतिबद्ध है, हमने समय-समय पर आतंकवाद और अलगाववाद का डट कर मुकाबला किया है। सारा देश स्तब्ध है, हम यह मांग करते है कि केंद्र सरकार इस हमले के खिलाफ मुंहतोड़ जवाब दे। हम यह मांग करते है कि अब कूटनीति नहीं, सीधा और सख़्त जवाब देने चाहिए आतंकवाद को। इस दौरान यात्रा में कई भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उदय भानु चिब के नेतृत्व में जंतर मंतर चौराहे से जंतर मंतर तक तिरंगा मार्च निकाला, इस दौरान मार्च में कई युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव गण, कई राष्ट्रीय अध्यक्ष गण और कई प्रदेश अध्यक्ष गण उपस्थित रहे। धन्यवाद सहित: वरुण पांडेय। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, भारतीय युवा कांग्रेस।

News
More stories
सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को बधाई दी है।