बिजनौर में एक और आदमखोर तेंदुआ पकड़ा गया

03 Nov, 2023
Deepa Rawat
Share on :

बिजनौर, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में वन विभाग अधिकारियों और लोगों ने राहत की सांस ली। एक ओर आदमखोर तेंदुआ आखिरकार शुक्रवार तड़के पिंजरे में फंस गया। इसने एक दिन पहले 12 साल के किशोर पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया था और क्षेत्र में आतंक पैदा कर दिया था।

वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि तेंदुए ने एक दिन पहले हमला कर 12 साल के एक किशोर को अपना निवाला बनाया था जिससे क्षेत्र में तेंदुए की दहशत फैल गई थी। जिसके बाद घटनास्थल के आसपास पिंजरा व चार ट्रेप कैमरे लगाए गए थे।

दोबारा अपने शिकार की तलाश में बिजनौर के नगीना के अलीपुरा धर्मा उर्फ खित्रावाला गांव पहुंचा तेंदुआ आखिरकार पिंजरे में फंस गया। पकड़े गए तेंदुए को देखने के लिए क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे।

सूचना पर वन अधिकारियों ने भी घटनास्थल का दौरा किया।

वन विभाग एसडीओ अंशुमन मित्तल ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर तेंदुए को अपने साथ ले आई।

तेंदुए का चिकित्सकीय परीक्षण कराने के बाद वन विभाग उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जनपद से बाहर किसी वन्य जीव अभ्यारण्य में छोड़ा जाएगा।

बता दें कि बिजनौर जिले के नगीना थाना क्षेत्र के अलीपुरा धर्मा उर्फ खित्रावाला गांव में एक दिन पहले घर के आंगन में सो रहे 12 साल के जिगर को तेंदुआ उठाकर ले गया और उसे अपना निवाला बना लिया।

–आईएएनएस

विमल/एसकेपी

News
More stories
गैस चेंबर में तब्दील हो चुका है एनसीआर, लोनी में एक्यूआई 500 के करीब, हालात बेहद खराब