बेंगलुरु में लिव-इन में रह रहे जोड़े ने की आत्महत्या

06 Nov, 2023
Deepa Rawat
Share on :

बेंगलुरु, 6 नवंबर (आईएएनएस)। बेंगलुरु के कोथनूर पुलिस स्टेशन क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां लिव-इन में रह रहे जोड़े़ ने अपने आवास पर खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली।

मृतकों की पहचान पश्चिम बंगाल की सौमिनी दास (20) और केरल के अभिल अब्राहम (29) के रूप में की गई है। पुलिस के मुताबिक रविवार को उन्होंने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली थी।

पुलिस ने बताया कि सौमिनी दास शादीशुदा थी और बेंगलुरु में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। उसका परिचय अभिल अब्राहम से हुआ, जो एक नर्सिंग होम में काम करता था। उन्होंने एक रिश्ता विकसित किया।

वे बेंगलुरु के बाहरी इलाके में डोड्डागुब्बी गांव के एक फ्लैट में एक साथ रहने लगे। सौमिनी दास ने अपने पति से कहा था कि वह अब उसके साथ नहीं रह सकती और अपने नए साथी के साथ जीवन बिताना चाहती है।

रविवार दोपहर को उसके पति का फोन आया था और बाद में पता नहीं चला कि दंपत्ति के बीच क्या साजिश हुई। पड़ोसियों ने दंपत्ति का शोर और चीखें सुनी थीं। जब तक वे उन्हें बचाने के लिए दौड़े, तब तक सौमिनी दास की जलकर मौत हो चुकी थी।

उसके साथी अभिल अब्राहम को विक्टोरिया अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, लेकिन रविवार रात को जलने के कारण उसकी मौत हो गई। कोथनुरु पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

–आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम

News
More stories
दिल्ली हाईकोर्ट ने विमान में ई-सिगरेट पर रोक के खिलाफ याचिका पर सुनवाई से किया इनकार