यूपी के रसूलाबाद और भोगनीपुर सीट से सपा आगे, अकबर से भाजपा की बढ़त

10 Mar, 2022
Deepa Rawat
Share on :

कानपुर से अलग कर बनाए गए कानपुर देहात जिले की पहचान औद्योगिक नगर के तौर पर है एल्युमीनियम बर्तनों के लिए खास पहचान रखने वाले उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले की 4 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. पिछली बार बीजेपी ने यहाँ से चारों सीटों पर जीत दर्ज की थी

जनता के वोट का फैसला आज

भोगनीपुर सीट का अपडेट

इस सीट से सपा उम्मीदवार नरेंद्र पाल सिंह आगे चल रहे हैं. जबकि भाजपा के राकेश सचान दूसरे नंबर पर हैं. इस सीट पर कांग्रेस की ओर से गोविंद कुमार, बसपा के जुनैद खान चुनाव लड़ रहे हैं.

रसूलाबाद सीट का अपडेट

इस सीट पर भी सपा के कमलेश चंद्र दिवाकर ने बढ़त बनाई हुई है. वो भाजपा की पूनम शंखवार से आगे चल रहे हैं. वही कांग्रेस ने मनोरमा और बसपा ने सीमा सिंह को मैदान में उतारा है.

सिकंदरा सीट का अपडेट

इस सीट से भाजपा के अजीत सिंह पाल आगे चल रहे हैं. जबकि उन्हें कड़ी टक्कर देने के लिए सपा से प्रभाकर पांडे, कांग्रेस से नरेश चंद्र, बसपा से लाल जी चुनाव लड़ रहे हैं

अकबरपुर-रनिया सीट का अपडेट

इस सीट पर भाजपा की मौजूदा विधायक प्रतिभा शुक्ला शुरुआती रूझानों में आगे हैं. जबकि सपा ने डॉक्टर राम प्रकाश कुशवाहा दूसरे नंबर पर हैं कानपूर के औद्दयोगिक क्षेत्र से पिछली बार भाजपा ने जीत दर्ज की थी लेकिन इस बार वह दो सीटों से आगे चल रही है अब रुझान लगातार आ रहे है देखते है कि कौन बाजी मारता है

खबरों से जुड़े रहिये, हम खबर के लिए अपडेट करते रहेंगे

News
More stories
मणिपुर में रुझानों के अनुसार बीजेपी की 28 सीटों पर बढ़त, कांग्रेस 10 और एनपीपी 11 सीटों पर आगे