राजस्थान सचिवालय की लाइब्रेरी में लगी आग

01 Nov, 2023
Deepa Rawat
Share on :

जयपुर, 1 नवंबर (आईएएनएस)। राजस्थान सचिवालय की लाइब्रेरी में बुधवार को आग लगने से कई कंप्यूटर और किताबें जलकर राख हो गईं। राज्य सरकार की सोशल मीडिया टीम यहीं रहती है।

सचिवालय स्थित लाइब्रेरी बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली है।

जब बंद दफ्तर से धुआं निकलना शुरू हुआ तो सतर्क सुरक्षा कर्मचारी आग बुझाने के लिए तुरंत हरकत में आए।

हालांकि, जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक दफ्तर में रखे फर्नीचर, कंप्यूटर और किताबें जलकर खाक हो चुकी थीं।

कार्यालय पर राजस्थान सरकार की सोशल मीडिया टीम का कब्जा है।

सचिवालय के अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है।

सूचना मिलने पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय पहुंचे।

–आईएएनएस

एसकेपी

News
More stories
दिल्ली के द्वारका में एलपीजी सिलेंडर फटने से पांच घायल