रूस ने बुलावा मिसाइल से लैस नई परमाणु पनडुब्बी का परीक्षण किया

06 Nov, 2023
Deepa Rawat
Share on :

व्लादिवोस्तोक, 6 नवंबर (आईएएनएस)। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि नई परमाणु ऊर्जा संचालित पनडुब्बी सम्राट अलेक्जेंडर-3 ने बुलवा बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने रविवार को अपने सोशल मीडिया चैनल पर प्रकाशित एक बयान में कहा कि परीक्षण प्रक्षेपण व्हाइट सी से कामचटका प्रायद्वीप पर एक लक्ष्य तक किया गया था।

बयान में कहा गया, “मिसाइल फायरिंग पानी के नीचे से सामान्य मोड में हुई। मिसाइल के हथियार निर्धारित क्षेत्र में समय पर पहुंच गए।”

मंत्रालय ने कहा कि परीक्षण लॉन्च नई पनडुब्बी के लिए सरकारी परीक्षण कार्यक्रम का अंतिम हिस्‍सा था, जो जल्द ही रूसी नौसेना में शामिल होगी।

सम्राट अलेक्जेंडर-3 बोरे-ए परियोजना की चौथी पनडुब्बी है, जिसका लक्ष्य बुलावा मिसाइल से लैस आठ परमाणु-संचालित पनडुब्बियों का निर्माण करना है।

ये पनडुब्बियां चौथी पीढ़ी की हैं और उत्तरी एवं प्रशांत बेड़े की पानी के नीचे की ताकतों का हिस्सा हैं।

–आईएएनएस

एकेजे

News
More stories
यूपी के सुल्तानपुर में बस ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, दो की मौत