लद्दाख के बाद उत्तराखंड के बाराहोटी इलाके में (LAC) के पास तेज हुई चीनी सैनिकों की गतिविधियां

21 Jul, 2021
Head office
Share on :

उत्तराखण्ड: पिछले साल से ही लद्दाख में भारत के साथ सैन्य टकराव में जुटे चीन दूसरे इलाकों में भी गतिविधियां बढ़ाने लगा है। उत्तराखंड के बरहोती इलाके में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) के पास चीनी सैनिकों की गतिविधियां देखी गई हैं। भारतीय सेना भी चीन पर लगातार नजर बनाए हुए है और लद्दाख जैसे किसी भी संघर्ष का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

सूत्रों ने एएनआई को बताया, ”हाल ही में एक पलटन उत्तराखंड के बरहोती इलाके के पास दिखा और उन्होंने वहां का सर्वे किया।
काफी लंबे समय बाद चीनी सैनिकों की इस इलाके में गतिविधियां दिखी हैं।” सूत्रों ने बताया कि इलाके में चीनी सैनिकों की मौजूदगी पर लगातार नजर रखी गई। उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय पक्ष ने भी यहां पर्याप्त व्यवस्था कर ली है। सूत्रों ने कहा कि रक्षा प्रतिष्ठानों का मानना है कि चीनी इस इलाके में कुछ गतिविधियों का प्रयास कर सकते हैं, लेकिन सेंट्रल सेक्टर में भारत की ऑपरेशनल तैयारी काफी अधिक है। सीडीएस विपिन रावत और सेंट्रल आर्मी चीफ ले. जनरल वाई दिमरी ने भी हाल ही में इस सेक्टर का दौरा किया था और तैयारियों का जायजा लिया है।उन्होंने जानकारी दी कि भारतीय वायुसेना ने भी कुछ एयरबेस एक्टिव किए हैं जिसने कि चिन्यालीसौंड एडवांस लैंडिंग ग्राउंड शामिल है. जहां एएन-32 लगातार लैंडिंग कर रहे हैं.

News
More stories
उत्तराखंड में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए मनाया गया ईद-उल-जुआ का त्योहार