लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार को मिलेगा 50 लाख रुपए मुआवजा और नौकरी, पहलगाम आतंकी हमले में गई थी जान

27 Apr, 2025
Head office
Share on :

करनाल: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा मारे गए करनाल निवासी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा और नौकरी देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के माता-पिता की इच्छा के अनुसार परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने आतंकवादियों की कायराना हरकत की कड़ी निंदा की है। ये जानकारी डीपीआर, हरियाणा के हवाले से सामने आई है।

विनय नरवाल के साथ क्या हुआ था?
भारतीय नौसेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल 26 साल के थे और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में उनकी जान चली गई थी। उनकी शादी करीब एक हफ्ते पहले ही हुई थी और वह अपनी पत्नी के साथ कश्मीर में हनीमून पर गए थे। आतंकी हमले में विनय की मौत से नरवाल परिवार सदमे में है।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की थी परिवार से मुलाकात
हालही में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की थी नरवाल परिवार से मुलाकात की थी। खट्टर, शोक संतप्त परिवार से मिलने करनाल स्थित उनके घर पहुंचे थे। विनय के दादा हवा सिंह को सांत्वना देते समय खट्टर की आंखें नम हो गईं थीं। खट्टर ने नरवाल परिवार से मुलाकात के बाद आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और कहा, ‘आज दुनिया के देश इस मामले में आतंकवाद के खिलाफ हमारे साथ खड़े हैं और भारत आतंकवाद को दबाने और इन घटनाओं का बदला लेने के लिए जो भी जरूरी होगा, वह जरूर करेगा।’

पहलगाम में कब हुआ आतंकी हमला?
कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को दोपहर लगभग 2:45 से 3:00 बजे के बीच बैसरन घाटी में आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें भारतीय नौसेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी शामिल थे।

News
More stories
आतंकियों को पकड़ने में हम आपके साथ’तुलसी गबार्ड ने किया भारत का समर्थन।