सेना में बतौर ‘जवान’ भर्ती की जा सकती हैं अग्निवीर महिलाएं

30 Oct, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। अग्निपथ योजना के अंतर्गत अब भारतीय सेवा में महिला अग्निवीरों को बतौर जवान शामिल करने का प्रस्ताव लाया जा सकता है। हालांकि अभी इस विषय पर भारतीय सेना व रक्षा मंत्रालय द्वारा आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। भारतीय सैन्य सेवाओं में करीब 1700 महिला अधिकारी हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महिलाओं को बतौर जवान नियुक्त करने का प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है और यह मंजूरी के लिए अपने अंतिम चरण में है। माना जा रहा है इस प्रक्रिया के अंतर्गत सबसे पहले नियुक्तियां सर्विसेज से शुरू होंगी। इसके बाद महिला अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया का विस्तार कॉम्बैट सपोर्ट आर्म्स में किया जाएगा।

गौरतलब है कि सेना में ‘अग्निपथ’ योजना के तहत चुने गए युवाओं को अग्निवीर कहा जाता है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, अग्निपथ देशभक्त और प्रेरित युवाओं को चार साल की अवधि के लिए सशस्त्र बलों में सेवा करने की अनुमति देता है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, अग्निपथ योजना सशस्त्र बलों के युवा प्रोफाइल को सक्षम करने के लिए डिजाइन की गई है। यह उन युवाओं को अवसर प्रदान करता है, जो वर्दी धारण करने के प्रति इच्छुक हैं, समकालीन तकनीकी प्रवृत्तियों के अनुरूप हैं और समाज में कुशल, अनुशासित और प्रेरित जनशक्ति की पूर्ति करते हैं।

रक्षा मंत्रालय का यह भी मानना है कि यह सशस्त्र बलों के युवा प्रोफाइल को बढ़ाएगा और ‘जोश’ और ‘जज्बा’ का एक नया संसाधन प्रदान करेेेगा। साथ ही, अधिक तकनीकी जानकार सशस्त्र बलों की दिशा में एक परिवर्तनकारी बदलाव लाएगा, जो वास्तव में समय की आवश्यकता है। मंत्रालय का कहना है कि यह परिकल्पना की गई है कि इस योजना के कार्यान्वयन से भारतीय सशस्त्र बलों की औसत आयु लगभग 4-5 वर्ष कम हो जाएगी। आत्म-अनुशासन, परिश्रम और ध्यान की गहरी समझ के साथ अत्यधिक प्रेरित युवाओं के संचार से राष्ट्रीय को अत्यधिक लाभ होता है, जो पर्याप्त रूप से कुशल होंगे और अन्य क्षेत्रों में योगदान करने में सक्षम होंगे।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार राष्ट्र, समाज और राष्ट्र के युवाओं के लिए एक अल्पकालिक सैन्य सेवा के लाभांश बहुत अधिक हैं। इसमें देशभक्ति की भावना, टीम वर्क, शारीरिक फिटनेस में वृद्धि, देश के प्रति निष्ठा और बाहरी खतरों, आंतरिक खतरों और प्राकृतिक आपदाओं के समय राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षित कर्मियों की उपलब्धता शामिल है। यह तीनों सेनाओं की मानव संसाधन नीति में एक नए युग की शुरुआत करने के लिए सरकार द्वारा शुरू किया गया एक प्रमुख रक्षा नीति सुधार है। अग्निवीरों को तीन सेनाओं में लागू जोखिम और कठिनाई भत्ते के साथ एक आकर्षक अनुकूलित मासिक पैकेज दिया जाता है। चार साल की कार्यावधि के पूरा होने पर, अग्निवीरों को एकमुश्त ‘सेवा निधि’ पैकेज का भुगतान किया जाएगा, जिसमें उनका योगदान शामिल होगा, जिसमें उस पर अर्जित ब्याज और सरकार से उनके योगदान की संचित राशि के बराबर योगदान शामिल होगा।

–आईएएनएस

जीसीबी/एसजीके

News
More stories
सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष को दलबदल याचिकाओं का निपटारा 31 जनवरी तक करने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश को सराहा