बहराइच में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 12 वर्षीय बालक की मौत

26 Jun, 2024
Head office
Share on :

बहराइच, 26 जून 2024: जनपद बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र में बुधवार की सुबह मौसम में बदलाव के साथ गरज और चमक के साथ बारिश की शुरुआत हुई इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे एक बालक की मौत हो गई।

इंडो-नेपाल सीमा से सटे जनजातीय बाहुल्य गांव फ़क़ीरपुरी में बुधवार की सुबह अचानक गरज और चमक के साथ बारिश की शुरुआत हुई जिसमें खेत में अपने परिवार के साथ काम कर रहे 12 वर्षीय रामनिवास पुत्र अजीत कुमार के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी हालत गंभीर हो गई। जिसे आननफानन में लोग 40 किलोमीटर दूर स्थित सीएचसी मिहीपुरवा इलाज के लिए निजी वाहन से निकले जहां इलाज के दौरान बालक की मौत हो गई।

जहां से उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए बहराइच बहराइच भेज दिया गया। परिजनों ने बताया कि बालक सुबह परिवारीजनों के साथ खेत गया था जहां लोग धान की रोपाई कर रहे थे। बालक के मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

News
More stories
लखीमपुर खीरी में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत, दो घायल