इस जगह करती हैं 200 बकरियां नौकरी।

01 Feb, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: इंसान नौकरी करते हैं यह तो सबको पता है लेकिन क्या आपने यह सुना है कि बकरियां नौकरी करती हैं। जी हां, गूगल दफ्तर में 200 बकरियां नौकरी करती हैं। खुद गूगल ने अपने ब्लॉग पर बकरियों को काम देने की बात कही है।

ये भी पढ़े: 20 सालों से शिवलिंग बनाकर बेचता है यह मुस्लिम परिवार, मुसीबत में सहारा बनकर आए थे भोले बाबा।

200 goats work for google as an employee to graze grass in mountain view  headquarter lawn - क्या आप जानते हैं, Google के दफ्तर में 200 बकरियां भी  करती है काम

दरअसल, गूगल के दफ्तर के लॉन में घास कटाई के लिए मशीन का इस्तेमाल नहीं होता। इससे निकलने वाले धुंए और आवाज से दफ्तर में इनोवेशन के काम कर रहे कर्मचारियों को परेशानी होती है। इसलिए लगभग 200 बकरियां नियमित रूप से गूगल के लॉन में छोड़ दी जाती है। वो कुछ ही घंटों में घास को साफ कर देती हैं। हफ्ते में एक बार यह बकरियां गूगल दफ्तर के लॉन की घास चरती हैं। इससे घास की ट्रिमिंग के साथ बकरियों का पेट भी भर जाता है।

deshhit newsgoogle office mai 200 bakriya karti hai jobiss jagah karti hai 200 bakriya naukriJara hatke khabar

Edit By Deshhit News

News
More stories
20 सालों से शिवलिंग बनाकर बेचता है यह मुस्लिम परिवार, मुसीबत में सहारा बनकर आए थे भोले बाबा।