300 फीट का दीपक जलाया गया, अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को

20 Jan, 2024
Head office
Share on :
यूपी। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. मंदिर के गर्भग्रह में रामलला विराजमान हो चुके हैं. अयोध्या में रामोत्सव और जश्न की तैयारियां जोर-शोर से हो रही हैं. हर तरफ सजावट हो रही है. इस सबके बीच अयोध्या में दुनिया का सबसे बड़ा दीपक भी जल चुका है. लगभग 300 फीट डायामीटर का ये दीपक 1008 टन मिट्टी से बना है. इतना ही नहीं, इस दीपक को लगातार जलाए रखने में 21 हजार लीटर से अधिक तेल का उपयोग किया जाएगा.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक इस विशाल दीपक को तैयार कराने वाले जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने बताया, “यह दीपक 1.25 क्विंटल कपास और 21000 लीटर तेल का इस्तेमाल करके जलाया जाएगा. इसको तैयार करने में देशभर के विभिन्न स्थानों की मिट्टी, पानी और गाय के घी का उपयोग किया गया है. यह दुनिया का सबसे बड़ा दीपक है.”

जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने दिवाली के त्योहार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “जब भगवान राम 14 साल के वनवास के बाद अयोध्या वापस आए तो लोगों ने इसे दिवाली के रूप में मनाया. हमने सोचा कि हम राम मंदिर में एक और दिवाली शुरू कर सकते हैं क्योंकि रामलला की प्रतिमा अयोध्या में विराजमान होगी.”

News
More stories
जालंधर निगम टीम ने अवैध बिल्डिंग को किया सील