नई दिल्ली: दिल्ली की सड़कों से 54 लाख वाहनों को हटाया जाएगा और यातायत पुलिस इन वाहनों को देखते ही चालन काट देगी और थाने ले जाएगी। दरअसल,अपनी समयावधि पूरी कर चुके वाहन अब दिल्ली की सड़कों से हटाए जा रहे हैं। जिन वाहनों की समयावधि निकल चुकी है, अगर वह वाहन सार्वजनिक स्थान पर खड़ा मिला या सड़क पर चलते हुए पकड़ा गया तो उसे जब्त कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़े: क्या है तुर्की भूकंप टैक्स? जिसे लेकर विपक्षी सरकार और वहां के लोग कर रहे हैं विरोध।
150 वाहनों को जब्त करके कर दिया गया है स्क्रेप
साथ ही दिल्ली की किसी भी 60 मीटर से कम चौड़ी सड़क पर ऐसा कोई वाहन खड़ा मिलता है, तो उस पर यातायात पुलिस और एमसीडी कार्रवाई करेगी। प्रवर्तन टीम ने इस संबंध में कार्रवाई शुरू भी कर दी है। 3 दिनों की कार्रवाई में करीब 150 वाहनों को जब्त करके स्क्रेप करने के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
दिल्ली में मौजूद हैं समयावधि पूरे कर चुके 50 लाख वाहन
बता दें, दिल्ली में करीब 54 लाख वाहन ऐसे हैं, जो अपनी समयावधि पूरी कर चुके हैं। गौरतलब है कि दिल्ली में 10 साल पुराने डीजल वाहनों और 15 साल पुराने पेट्रोल, सीएनजी वाहनों को सड़क पर चलने की मंजूरी नहीं है। परिवहन विभाग ने ऐसे वाहनों का डाटा तैयार कर लिया है।
50 lakh vehical, Delhi Police, deshhitnews, transportation Police
Edit By Deshhit News