शिमला। राजधानी शिमला में दिसंबर और जनवरी में बर्फबारी की आस में शिमला आए पर्यटकों ने बर्फ न मिलने पर आइस स्केटिंग रिंक में पहुंचकर स्केटिंग का आनंद ले रहे है। दिसंबर महीने में हुए स्केटिंग ट्रायल के बाद स्केटिंग सीजन में 28 जनवरी तक 60 सेशन सफलतापूर्वक आयोजित किए जा चुके हैं। सेशन सुबह और शाम दोनों समय करवाए जा रहे है। अब तक आइस स्केटिंग रिंक में लगभग 500 लोग आइस स्केटिंग का आनंद उठा चुके है। यह साफ मौसम के कारण रिंक में जमी बर्फ से संभव हो पाया है, लेकिन मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जिसके चलते आइस स्केटिंग का मजा किरकिरा हो सकता है, लेकिन इसके लिए आइस स्केटिंग क्लब के मेेंबर्स ने पूरी तैयारी कर ली है। आइस स्केटिंग रिंक के पदाधिकारियों का मानना है कि फरवरी के दूसरे सप्ताह तक आम तौर पर संचालित किए जाने वाले स्केटिंग सीजन में इस बार आयोजित किए जाने वाले सत्रों का आंकड़ा 70 पार कर सकता है।
स्केटर्स ने इस सीजन में रिंक के अंदर स्केटिंग का भरपूर आनंद उठाया है। इसी उत्साह के चलते इस बार स्केटिंग रिंक में प्रवेश लेने वाले सदस्य स्केटर्स की संख्या 300 से अधिक हो चुकी है। रोजाना स्केटिंग प्रशिक्षण और अभ्यास करने आने वाले स्केटर्स का आंकड़ा 70 पार पहुंच चुका है। कार्निवाल और जिमखाना के आयोजन के बाद भी स्केटर्स रिंक में स्केटिंग करन के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। शिमला आइस स्केटिंग रिंक के सचिव रजत मल्होत्रा और आइस स्केटिंग कोच पंकज प्रभाकर ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान है, लेकिन स्केटर्स आइस स्केटिंग का पूरा लुत्फ उठा सके, इसके लिए रिंक में बर्फ हटाने के लिए मजदूर रख लिए हैं। जब भी रिंक में बर्फ गिरेगी, उसे तुरंत मजदूरों की सहायता से उठा लिया जाएगा। उसके बाद रिंक में पानी डालकर इसे स्केटिंग के लिए दोबारा तैयार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया की इस बार स्केटिंग फरवरी तक चलेगी जिसके चलते स्केटिंग के सत्रों का आंकड़ा 70 पार कर सकता हैं।