69th National Film Awards: जानिए यहां 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेताओं की पूरी सूची

18 Oct, 2023
Head office
Share on :
The 69th National Film Awards Alia Bhatt Pankaj Tripathi waheeda rehman Kriti Sanon

69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा 24 अगस्त, 2023 को की गई, वहीं, अब इस प्रस्तुति समारोह को कल यानी 17 अक्टूबर , 2023 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया गया, भारत के इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पुरस्कार विजेताओं को सम्मान प्रदान किया इस समारोह के लिए आलिया भट्ट, पंकज त्रिपाठी और कृति सेनन कैपिटल सिटी पहुंचे. तीनों ही स्टार्स को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए इस नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया.  वही अल्लू अर्जुन पहले ऐसे साउथ एक्टर रहे, जिन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला है. और भी कई फिल्मी हस्तियां दिल्ली पहुचें I

69th National Film Awards : देश के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक नेशनल फिल्म अवॉर्ड (National Film Award) की विनर्स लिस्ट में शामिल होना फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हर कलाकार का सपना होता है, इस साल कई सितारों का ये ख्वाब पूरा हुआ. 24 अगस्त 2023 को 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड के विनर लिस्ट की अनाउंसमेंट की गई, जिसमें कई बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सितारे शामिल हैं, 17 अक्टूबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में सभी विनर्स को ये अवॉर्ड दिया गया. इस फंक्शन के लिए आलिया भट्ट, पंकज त्रिपाठी और कृति सेनन तीनों कैपिटल सिटी पहुंचे. तीनों ही स्टार्स को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया. इस दौरान बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे वहां मौजूद रहे. साथ ही अल्लू अर्जुन भी इस सेरेमनी का हिस्सा बने. वो पहले साउथ एक्टर हैं, जिन्हें ये सम्मान मिला है. 

 जानें कितनी कैटेगरी में दिए जाते हैं नेशनल अवॉर्ड?

नेशनल फिल्म अवॉर्ड के विजेताओं को दो कैटेगरी में रखा जाता है, इसके हिसाब से उन्हें प्राइज मनी और खिताब दिया जाता है, ये दो कैटेगरी हैं- पहला स्वर्ण कमल और दूसरा रजत कमल. स्वर्ण कमल विजेता को ज्यादा प्राइज मनी मिलती है, जबकि रजत कमल विजेता को कम। जानिए, किसको कितनी कैश प्राइज मनी मिलती है.

वहीदा को मिला सबसे बड़ा सम्मान

इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकार वहीदा रहमान को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. फिल्म जगत में अपने योगदान के लिए उन्हें देश के सबसे बड़े अवॉर्ड से नवाजा गया. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने उन्हें शॉल ओढ़ाया और साथ ही अवॉर्ड दिया. इस मौके पर विज्ञान भवन में बैठे सभी दिग्गजों ने खड़े होकर तालियों से वहीदा का स्वागत किया. पूरा समां तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. 

इसके बाद वहीदा ने थैंक्यू स्पीच भी दी. उन्होंने कहा- आप सबका धन्यवाद. आपने मुझे ये अवॉर्ड दिया.  मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं. आज जिस मुकाम पर मैं खड़ी हूं, सब कुछ मेरी इंडस्ट्री की वजह से है. मुझे बहुत अच्छे डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स, म्यूजिक कम्पोजर का साथ मिला.  इस जर्नी में मेकअप और कॉस्ट्यूम आर्टिस्ट का भी बड़ा हाथ होता है. मैं सब का धन्यवाद करना चाहती हूं.एक इंसान पूरी पिक्चर नहीं बना सकता. सबका हाथ होता है. मैं सबका शुक्रिया अदा करती हूं. 

नेशनल फिल्म अवॉर्ड को कौन देता है?

नेशनल फिल्म अवॉर्ड के विजेताओं को देश के राष्ट्रपति सम्मानित करते हैं, वहीं इस बार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विजेताओं को सम्मानित किया साथ ही इसका आयोजन सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से किया जाता है।

2023 में नेशनल फिल्म अवॉर्ड किसे मिला?

बेस्ट फीचर- फिल्म सरदार उधम, रॉकेट्री-द नांबी इफेक्ट्स

बेस्ट एक्टर- अल्लू अर्जुन (पुष्पा- द राइज)

बेस्ट एक्ट्रेस-  आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी), कृति सेनन (मिमी)

बेस्ट डायरेक्शन- निखिल महाजन मराठी फिल्म गोदावरी

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस पल्लवी जोशी (द कश्मीर फाइल्स)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर पंकज त्रिपाठी (मिमी)

स्पेशल जूरी अवॉर्ड शेरशाह

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन डीएसपी (पुष्पा और आरआरआर)

नरगिस दत्त अवॉर्ड राष्ट्रीय एकता सर्वश्रेष्ठ फिल्म द कश्मीर फाइल्स

बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइनर सरदार उधम सिंह

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन सरदार उधम सिंह

बेस्ट एडिटिंग गंगूबाई काठियावाड़ी

बेस्ट कोरियोग्राफी आर आर आर

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी सरदार उधम सिंह

बेस्ट मेल सिंगर काल भैरव

tags: 69th National Film Awards , National Award ,waheeda rehman , Alia Bhatt , Kriti Sanon ,Pankaj Tripathi ,

Written BY : Deepa Rawat
News
More stories
पीएम नरेंद्र मोदी ने गगनयान मिशन को लेकर की बड़ी बैठक