हरदोई में लूट की घटना के बाद 7 पुलिसकर्मी निलंबित, जांच शुरू

09 Aug, 2024
Head office
Share on :

सुरसा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के बेटे के साथ लूट की घटना में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई

हरदोई: जिले में हुई लूट की घटना में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। ये सभी पुलिसकर्मी सुरसा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धनंजय मिश्रा के बेटे की सुरक्षा में तैनात थे, जिनके साथ लूट की घटना हुई थी।

बता दें कि धनंजय मिश्रा के पिता और भाई की हत्या के बाद उन्हें पुलिस सुरक्षा दी गई थी। बावजूद इसके, उनके बेटे के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना में पुलिसकर्मियों की लापरवाही साफ तौर पर दिखाई दे रही थी।

पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए निलंबित पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। सीओ बिलग्राम को इस मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है और उन्हें 7 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

अपने बयान में अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र ने बताया कि पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Tags : #हरदोई #लूट #पुलिस #निलंबन #सुरसा #धनंजयमिश्रा #जांच

रिपोर्ट- दीपक गुप्ता

News
More stories
बहराइच में आदमखोर भेड़िया पकड़ा गया, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस