भीषण गर्मी में 85 किलोमीटर की पैदल यात्रा: पीलीभीत के श्रद्धालुओं की अटूट आस्था

14 Jun, 2024
Head office
Share on :

टनकपुर, 14 जून 2024: भीषण गर्मी के बावजूद, पीलीभीत, उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं का जत्था मां पूर्णागिरि धाम, टनकपुर, उत्तराखंड तक पहुंचने के लिए 85 किलोमीटर की कठिन पैदल यात्रा पूरी कर रहा है।

यह यात्रा 12 जून को शुरू हुई थी और आज 14 जून को श्रद्धालु टनकपुर पहुंचे हैं। अगले चरण में वे 22 किलोमीटर की दूरी तय करके मां पूर्णागिरि धाम तक पहुंचेंगे।

गर्मी से बचाव के लिए श्रद्धालुओं ने छाता, टोपी और पानी की बोतलें साथ रखी हैं। रास्ते में वे स्थानीय लोगों द्वारा दिए गए भोजन और पानी का भी आनंद ले रहे हैं।

बाइट – श्रद्धालु जन

श्रद्धालुओं का कहना है कि मां पूर्णागिरि की भक्ति और आशीर्वाद उन्हें यात्रा पूरी करने की शक्ति दे रहा है।

यह यात्रा श्रद्धालुओं की अटूट आस्था और मां पूर्णागिरि के प्रति समर्पण का प्रमाण है।

यह उनकी दृढ़ता और संकल्पशक्ति का प्रतीक है।

मां पूर्णागिरि धाम अपनी चमत्कारी शक्तियों और भक्तों की अटूट आस्था के लिए जाना जाता है

रिपोर्ट पुष्कर सिंह

News
More stories
अल्मोड़ा: बिनसर वनाग्नि का तांडव, चार वन कर्मियों की बलि, वायुसेना ने संभाला मोर्चा