मोरबी हादसे के बाद प्रशासन ने जूल ब्रिज प्रबंधन के प्रबंधक, रखरखाव टीम के प्रबंधक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304, 308, 114 के तहत अपराध दर्ज कराया है।
नई दिल्ली: रविवार की शाम 6:30 बजे मोरबी ब्रिज हादसे में भयानक हादसे में 141 लोगों की मौत और कई लोग घायल हो गए। ये पुल पिछले 6 महीने से बंद था। हाल ही में करीब 2 करोड़ रुपए की लागत से इसके मरम्मत का काम पूरा किया गया था और रिनोवेशन के बाद इसी महीने दिवाली के एक दिन बाद यानी 25 अक्टूबर को खोला गया था। बहराल अब इस मामले में 9 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इन लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इस बीच बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान द्वारा 28 अक्टूबर को किए गए एक ट्वीट को मोरबी केबल पुल से जोड़ते हुए कई तरह के सवाल उठाए है।
पुल के प्रबंधक और रखरखाव समेत 9 लोग हिरासत में
बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए लोगों में पुल के प्रबंधक और रखरखाव पर्यवेक्षक समेत 9 लोग शामिल हैं। इसके अलावा पुलिस ने पुल के प्रबंधन से जुड़े तमाम लोगों से पूछताछ कर रही है। इससे पहले एक अधिकारी ने बयान दिया था कि इस पुल के मरम्मतकर्ता ने इसे फिर से खोलने से पहले अधिकारियों से फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं लिया था। न ही इसे खोलने के लिए सरकार से अनुमति ली गई।
मुख्यमंत्री ने रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा की
वहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा की है। हादसे के बाद से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
रखरखाव टीम के प्रबंधक के खिलाफ धारा 304, 308, 114 के तहत अपराध दर्ज
मोरबी हादसे के बाद प्रशासन ने जूल ब्रिज प्रबंधन के प्रबंधक, रखरखाव टीम के प्रबंधक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304, 308, 114 के तहत अपराध दर्ज कराया है। शिकायत में कहा गया है कि पुल का उचित रखरखाव नहीं किया गया था।
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने आप के विधायक नरेश बालियान के ट्वीट पर उठाए सवाल
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने नरेश बालियान और दो सोशल मीडिया हैंडल का पुराना स्क्रीनशॉट शेयर कर सवाल उठाया है। जिसमें नरेश बालियान ने लिखा था कि,
‘ कल भाजपा को गुजरात में तगड़ा झटका लगेगा।’ वहीं @kishlaysharma नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया है – कल बीजेपी गुजरात की कब्र खोदी जाएगी, रंगा बिल्ला तैयार है और @NikhilSavani_ नाक के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया है कि कल गुजरात की सियासत में दो बड़े धमाके होंगे। कल भाजपा के पैर से जमीन खिसकने वाली है। यह तीनों ट्वीट 28 और 29 अक्टूबर को किए गए हैं।
मोरबी के भयानक हत्याकांड से 1 दिन पहले इन ट्वीट्स का अर्थ क्या है – कपिल मिश्रा
इन तीनों ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने सवाल किया कि मोरबी के भयानक हत्याकांड से 1 दिन पहले इन ट्वीट्स का अर्थ क्या है? कपिल मिश्रा ने यह सवाल उठाया तो सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रिया देने लगे। कुछ यूजर्स पीएम नरेंद्र मोदी से इस मामले में जांच करने को कह रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने बीजेपी नेता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसे समय में भी आप लोग राजनीति कैसे कर सकते हैं।
Edit by deshhit news