दिल्ली एनसीआर में लगातार 3 दिन से बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही है वहीँ आज यानी शनिवार को भी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते कई जगह हालत खराब हैं। सड़कें जलमग्न हैं तो वहीं लोगों को लंबे जाम का भी सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने बताया कि बरसात का यह सिलसिला 26 सितंबर तक जारी रहेगा। 27 सितंबर से मौसम खुलने के आसार हैं।
नई दिल्ली: एनसीआर में पिछले दो-तीन दिन से हो रही लगातार बारिश ने सबको परेशान कर दिया है। घर से निकलते ही लंबा जाम मिलता है तो वहीं पैदल चलने वालों के लिए सड़कों पर भरा गंदा पानी भी मुसीबत बन गया है। लगातार बारिश को देखकर अब लोग भी इसके थमने की दुआ कर रहे हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि 26 तक यह सिलसिला जारी रहेगा वहीं 27 सितंबर से मौसम खुलने के आसार हैं।
दिल्ली-NCR वासियों की बारिश से हो रही है हालत खराब तस्वीरो के माध्यम से आपको दिखाते है delhi की कुछ तस्वीरें
देखिए दिल्ली में कहां हुई कितनी बारिश?
दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में शुक्रवार को कैसा रहेगा मौसम?
- दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक कम 23.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य से 7 कम 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
- हवा में नमी का स्तर 96 से 100 प्रतिशत रहा.
- दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
- नोएडा में अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
- गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं.
Edited By Deshhit News