दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर मनीष सिसोदिया की तुलना भगत सिंह से की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जेल की सलाखें और फांसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाए। ये आजादी की दूसरी लड़ाई है।
नई दिल्ली: दिल्ली में केजरीवाल सरकार की शराब नीति को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती हा जा रही है। जी हां,सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को समन जारी कर आज 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है। हालांकि, आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि सीबीआई ने सिसोदिया को गिरफ्तार करने के लिए बुलाया है। डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने कहा,”मेरे खिलाफ जो केस चलाया जा रहा वो फर्जी है इनका मकसद मुझे गिरफ्तार करके जेल में डालना है ताकि मैं गुजरात न जा सकूं। गुजरात में BJP बुरी तरह से हार रही है।
ये मुझे जेल में डाल रहे हैं जिससे गुजरात न जा सकूं- मनीष सिसोदिया
सिसोदिया ने इस पर कहा है कि इनकी तैयारी मुझे गिरफ्तार करने की है। घर में रेड की, गांव में रेड की लेकिन कुछ नहीं मिला। उन्होंने पूरे मामले को फर्जी बताते हुए कहा कि ये मुझे जेल में डाल रहे हैं। जिससे गुजरात न जा सकूं। दिल्ली के डिप्टी सीएम ने कहा कि गुजरात में स्कूल का हाल बेहाल है। युवा बेरोजगार है। आपको बता दें, मनीष सिसोदिया सीबीआई मुख्यालय रवाना होने से पहले आम आदमी पार्टी के दफ्तर पहुंचे। यहां से वे आप नेताओं के साथ राजघाट पहुंचे। यहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
समन के बाद सिसोदिया का तंज
समन के बाद मनीष सिसोदिया ने सीबीआई पर तंज किया। साथ ही कहा कि 17 अक्टूबर को 11 बजे सीबीआई मुख्यालय बुलाया गया है। मैं जाऊंगा और पूरा सहयोग करूंगा। सत्यमेव जयते। मनीष सिसोदिया को सीबीआई का समन मिलने के बाद इसे लेकर सियासत भी तेज हो गई है।
केजरीवाल ने सिसोदिया की तुलना भगत सिंह से की
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर मनीष सिसोदिया की तुलना भगत सिंह से की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जेल की सलाखें और फांसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाए। ये आजादी की दूसरी लड़ाई है। केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन आज के भगत सिंह हैं। 75 साल बाद देश को एक शिक्षा मंत्री मिला जिसने गरीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी। करोड़ों गरीबों की दुआएं।
सीबीआई जांच का सीधा कनेक्शन गुजरात से है – सौरभ भरद्वाज
मनीष सिसोदिया को मिले सीबीआई के समन पर आम आदमी पार्टी मुखर है। ‘आप’ नेता सौरभ भरद्वाज भी कह चुके हैं कि ‘सीबीआई ने पूछताछ के लिए मनीष सिसोदिया को बुलाया है इसकी सीधा कनेक्शन गुजरात चुनाव से है। आने वाले दिनों में मनीष जी के कार्यक्रम को रोकने के लिए ये सब हो रहा है। मनीष सिसोदिया जी को गिरफ्तार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आप जितने नेताओं को गिरफ्तार करेंगे पार्टी और मजबूत होकर निकलेगी। वहीं, आम आदमी पार्टी ने भी यह दावा किया है कि सीबीआई ने सिसोदियो को गिरफ्तार करने के लिए बुलाया है।
आबाकारी नीति में उपराज्यपाल ने की थी सीबीआई जांच की सिफारिश
आपको बता दें, सीबीआई ने इस साल अगस्त में मनीष सिसोदिया और 14 अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की थी। इन सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ सर्कुलर भी जारी है, यानी वे देश छोड़कर नहीं जा सकते। गौरतलब है कि इस साल जून में दिल्ली के मुख्यसचिव ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं की शिकायत की थी। उपराज्यपाल ने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की। केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस केस में एफआईआर दर्ज करने के बाद मनीष सिसोदिया के परिसरों पर छापेमारी की थी और गाजियाबाद के एक बैंक में उनके लॉकर की तलाशी भी ली थी।
Edited by deshhit news