गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा- सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई समारोह नहीं आयोजित किया जाएगा।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार देर रात गांधीनगर राजभवन में मोरबी पुल हादसे को लेकर समीक्षा बैठक की। प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर राजभवन में मोरबी पुल हादसे को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने आला अधिकारियों से हादसे की जानकारी ली और लोगों की पूरी मदद करने के निर्देश दिए। बैठक में निर्णय लिया गया कि दो नवंबर को प्रदेश में राजकीय शोक रखा जाएगा। मोदी आज दोपहर एक बजे मोरबी पीड़ित परिवारों से मिलने जाएंगे। सोमवार को मोदी ने अपना रोड शो भी रद कर दिया। वहीं, दूसरी और कांग्रेस ने भी परिवर्तन यात्रा एक दिन के लिए स्थगित कर दी।
प्रधानमंत्री कल मोरबी हादसे का जिक्र करते हुए हो गए थे भावुक
बीते दिन बनासकांठा के थरड़ में 8,000 करोड़ से अधिक की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखते हुए दर्शकों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री भावुक हो गए थे। पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि मोरबी हादसे के बाद मैं बहुत व्यथित हूं।
दो नवंबर को प्रदेश में राजकीय शोक
गुजरात सरकार ने मोरबी पुल हादसे के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो नवंबर को राज्यव्यापी शोक की घोषणा की है। यह फैसला त्रासदी के बाद की स्थिति की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई हुई बैठक में लिया गया। रविवार शाम को मच्छु नदी पर बना केबल पुल टूटने से 134 लोगों की मौत हो गई थी।
सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा – सीएम भूपेंद्र पटेल
मोरबी हादसे की वजह से गुजरात समेत पूरे देश में शोक की लहर है। गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा- सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई समारोह नहीं आयोजित किया जाएगा।
राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने अपनी 5 यात्राएं की स्थगित
राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने मोरबी हादसे को देखते हुए अपनी सभी यात्राएं स्थगित कर दी हैं। उन्होंने कहा, आज हमारी 5 यात्रा निकलने वाली थी लेकिन मोरबी हादसे को देखते हुए सभी यात्रा स्थगित की गई लेकिन BJP के कार्यक्रम चल रहे हैं। मुझे दुख हुआ की PM कार्यक्रम कर रहे थे। हमें उम्मीद थी कि मोरबी हादसे को देखते हुए BJP अपने कार्यक्रम स्थगित करेगी।
Edit by deshhit news