बाराबंकी में ट्रक की चपेट में आने से 18 लोगों की मौत,पीएम मोदी ने जताया दुख! किया मुआवजे का ऐलान

28 Jul, 2021
Head office
Share on :

उत्तर प्रदेश: बाराबंकी में राम सानेहीघाट थाना अंतर्गत लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबल डेकर बस में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से 18 लोगों की कुचलकर मौत हो गयी। हादसा बुधवार की सुहब को हुआ हादसे के वक्त लोग सड़क किनारे सो रहे थे। बीती देर रात बाराबंकी में राम सनेही घाट के पास एक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने एक बस को टक्कर मार दी। खबरों के अनुसार कई यात्रियों के घायल होने के साथ लगभग 18 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और 19 लोग गंभीर रूप से घायल है। इस दर्दनाक घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। सीएम योगी ने कहा की सभी घायल साथियों के उचित उपचार की व्यवस्था की जा रही है।  वहीं, पीएमओ ने जानकारी दी कि पीएम मोदी ने यूपी के बाराबंकी में हुए दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

फोटो क्रेडिट ndtv.com

उन्हें लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर अस्पताल मे रेफर कर दिया गया है। बस के नीचे फंसे शवों को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है, ”सत्य नारायण सबत, एडीजी लखनऊ जोन ने पुष्टि की। हरियाणा से बिहार जा रही बस को एक्सल खराब होने के कारण रोक दिया गया।जब हादसा हुआ, बस के ज्यादातर यात्री नीचे उतरकर सड़क किनारे सो रहे थे। भारी बारिश और खराब दृश्यता के कारण लखनऊ से तेज गति से आ रहे ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे लोगो को कुचलकर बस में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ज्यादातर लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

News
More stories
IND vs SL: दूसरा टी20 मैच बुधवार तक के लिए स्थगित, क्रुणाल पांड्या पाए गए कोरोना पॉजिटिव