Tokyo Olympics:भारत का दूसरा मेडल हुआ पक्का बॉक्सिंग में भारत की लवलीना ने रचा इतिहास

30 Jul, 2021
Share on :

शुक्रवार को मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने भारत ने अपनी झोली में एक और पदक डाल लिया है। मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने महिलाओं की 69 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया और इस ओलंपिक में देश के लिए दूसरा पदक पक्का किया। इससे पहले भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने इसी ओलंपिक में भारत के लिए पहला पदक पक्का किया था। अन्य मुकाबलों में महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। एथलीट अविनाश साबले पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज के पहले राउंड में हीट 2 स्पर्धा में सातवें स्थान पर रहे। निशानेबाजी में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालीफिकेशन रैपिड स्पर्धा में राही सरनोबत और मनु भाकर ने एक बा​र फिर निराश किया। मुक्केबाज सिमरनजीत कौर महिलाओं अंतिम 16 में अपना मुकाबला हार गईं। एथलीट एमपी जबीर पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ के पहले राउंड हीट 5 में आखिरी स्थान पर रहे। हॉकी में भारत की महिला टीम का मुकाबला शुरू। महिला एथलीट दुती चंद सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूकीं।

News
More stories
सोशल मीडिया के माध्यम से करना है अच्छे वातावरण का निर्माण : बीएल संतोष