नई दिल्ली: भारत में लगभग 8000 रेलवे स्टेशन हैं लेकिन सबसे छोटे नाम वाला रेलवे स्टेशन कौन सा है। अगर नहीं पता है तो हम आपको बताते हैं दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे और बिलासपुर मंडल में एक रेलवे स्टेशन है जो केवल दो अक्षरों से मिलकर बना है। उस रेलवे स्टेशन का नाम इब है। इसे भारतीय रेलवे प्रणाली पर सभी स्टेशनों का सबसे छोटा नाम होने का गौरव प्राप्त है। स्टेशन का नाम पास में बहने वाली इब नदी से लिया गया है।

वहीं अगर बात करें, भारत के सबसे ज्यादा लंबे नाम वाला रेलवे स्टेशन की तो उसका नाम वेंकटनारसिम्हाराजुवरिपेटा है, जिसमें 28 अक्षर हैं। यह स्टेशन आंध्र प्रदेश [चित्तूर जिले] में तमिलनाडु राज्य की सीमा पर स्थित है। वेंकटनारसिम्हाराजुवरिपेटा स्टेशन से लगभग 85 रेलवे स्टेशन सीधे जुड़े हुए हैं।
Edit By Deshhit News