नई दिल्ली: इंसान नौकरी करते हैं यह तो सबको पता है लेकिन क्या आपने यह सुना है कि बकरियां नौकरी करती हैं। जी हां, गूगल दफ्तर में 200 बकरियां नौकरी करती हैं। खुद गूगल ने अपने ब्लॉग पर बकरियों को काम देने की बात कही है।
दरअसल, गूगल के दफ्तर के लॉन में घास कटाई के लिए मशीन का इस्तेमाल नहीं होता। इससे निकलने वाले धुंए और आवाज से दफ्तर में इनोवेशन के काम कर रहे कर्मचारियों को परेशानी होती है। इसलिए लगभग 200 बकरियां नियमित रूप से गूगल के लॉन में छोड़ दी जाती है। वो कुछ ही घंटों में घास को साफ कर देती हैं। हफ्ते में एक बार यह बकरियां गूगल दफ्तर के लॉन की घास चरती हैं। इससे घास की ट्रिमिंग के साथ बकरियों का पेट भी भर जाता है।
deshhit news, google office mai 200 bakriya karti hai job, iss jagah karti hai 200 bakriya naukri, Jara hatke khabar
Edit By Deshhit News