ये है बॉलीवुड के वो सितारे जिनकी पहली कमाई मात्र 25 से 100 रुपये रही।

01 Mar, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: आज हम बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में बताएंगे, जिनकी पहली सैलरी महज 25 रुपये से लेकर 100 रुपये रही। इस लिस्ट में बॉलीवुड के बिग- बी अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान से लेकर प्रियंका चोपड़ा का नाम भी शामिल है।

ये भी पढे: अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद के घर चला बुलडोजर, सीएम जरूर आरोपियों को मिट्टी में मिला देंगे उमेशपाल की मां का बयान।

अमिताभ बच्चन

amitabh bachchan reveal about his childhood experience when he cross a  ditch to meet his crush - Entertainment News India - अमिताभ बच्चन ने सालों  बाद खोला बड़ा राज, कहा- अपनी क्रश

बिग बी अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में करियर शुरू करने से पहले कोलकाता में एक शिपिंग फर्म में काम कर चुके हैं, जहां पर उन्हें सैलरी के तौर पर 500 रुपये मिलते थे।

शाहरुख खान

शाहरुख़ ख़ान - विकिपीडिया

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की पहली सैलरी महज 50 रुपये थी। तब वह थि‍एटर में टिकट बेचते थे।

आमिर खान

तीसरी बार शादी करने जा रहे हैं Aamir Khan? करीबी ने बताया सच - Aamir Khan  third wedding rumours are fake source reveals tmov - AajTak

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की पहली सुपरहिट फिल्म कयामत से कयामत तक के लिए हर महीने मात्र 1,000 रुपये सैलरी मिलती थी।

ऋतिक रोशन

Hrithik Roshan:ऋतिक रोशन को कास्ट नहीं करना चाहते थे उनके पिता, फिर ऐसे  मिला था पहली फिल्म में रोल - Hrithik Roshan Says He Did Kaho Naa Pyaar Hai  But Father Rakesh

ऋतिक रोशन की पहली सैलरी सिर्फ 100 रुपये थी दरअसल, जब वह छह साल के थे। तब ऋतिक ने फिल्म ‘आशा’ में काम किया था। फिल्म में उन्हें सिर्फ जितेंद्र के पैर छूने थे।

अक्षय कुमार

Akshay Kumar Becomes The Highest Taxpayer Actor Of 2022 | टैक्‍स भरने के  मामले में फिर नंबर वन एक्‍टर साबित हुए Akshay Kumar, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट  से मिला सम्मान-पत्र

खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार ने बैंकॉक में बतौर शेफ और वेटर के रूप में काम करते थे। इसके लिए उन्हें 1500 रुपये की पहली सैलेरी मिली थी।

इमरान हाशमी

इमरान हाशमी ने बताया-पत्नी परवीन शहानी ने इंटीमेट सीन्स देख कर हाथों में  चुभा दिए थे नाखून, बोले-मुझे अभी भी फिल्मों में किसिंग सीन से कोई ...

अभिनेता इमरान हाशमी ने एक ऐड शूट के लिए 2500 रु की पहली कमाई की थी।

मनोज बाजपेयी

एक्टिंग के बाद अब एंकरिंग में भी मनोज बाजपेयी ने रखा कदम, 'सीक्रेट्स ऑफ  सिनौली' को होस्ट करते आएंगे नजर | After acting Manoj Bajpai has stepped  into anchoring too, will be

मनोज बाजपेयी, बैरी जॉन को नाटकों के निर्देशन में उनकी मदद किया करते थे, जिसके लिए उन्हें 1200 रुपये की सैलरी मिलती थी। 

Edit By Deshhit News

News
More stories
अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद के घर चला बुलडोजर, सीएम जरूर आरोपियों को मिट्टी में मिला देंगे उमेशपाल की मां का बयान।