नई दिल्ली: एसएस राजामौली के निर्देशन में बनाई गई आरआरआर फिल्म के गाने नाटू नाटू ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में भारतीय सिनेमा का नाम गर्व से ऊंचा किया है।
पहली बार भारतीय सिनेमा को ऑस्कर दिलाने वाले एसएस राजामौली करोड़ो के मालिक हैं। उनकी कुल संपत्ति 202 करोड़ रुपए है। उनके पास दुनिया की कुछ बहुत महंगे ब्रांड की गाड़ियां हैं। उन्हें ज़्यादातर शानदार बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज में घूमते हुए देखा जाता है। इस कार की कीमत 1.50 करोड़ रुपये से 1.76 करोड़ रुपये के बीच में है। शानदार बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज के अलावा, राजामौली के पास एक रेंज रोवर भी है, जिसकी कीमत 2.39 करोड़ रुपये से 4.17 करोड़ रुपये के बीच है। इसके अलावा उनके पास एक शानदार वोल्वो XC40 भी है।
वहींं, हैदराबाद में राजामौली का आलीशान बंगला है। इस घर की कीमत करोड़ों में है।
बता दें, आरआरआर ने दुनिया भर में 1131 करोड़ रुपये कमाए थे। जिसका 30% हिस्सा राजामौली को दिया गया था। मतलब उन्होंने इस फिल्म को निर्दशित करने के लिए 339 करोड़ रुपए की फीस ली थी।
Edit By Deshhit News