भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कुल कवरेज 51.90 करोड़ के पार पहुंचा,पढ़ें पूरा ब्योरा

11 Aug, 2021
Head office
Share on :

भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कवरेज 51.90 करोड़ के पार पहुंच गया है। आज सात बजे सुबह तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार 59,57,616 सत्रों के जरिये टीके की कुल 51,90,80,524 खुराकें लगाई गईं। पिछले 24 घंटों में वैक्सीन की 41,38,646 खुराकें लगाई गईं।

ब्योरा इस प्रकार हैः-

स्वास्थ्य कर्मीपहली खुराक1,03,38,727
दूसरी खुराक80,17,291
अग्रिम पंक्ति के कर्मीपहली खुराक1,82,42,071
दूसरी खुराक1,18,74,095
18-44 वर्ष आयु वर्गपहली खुराक18,23,88,445
दूसरी खुराक1,29,63,932
45-59 वर्ष आयु वर्गपहली खुराक11,34,11,880
दूसरी खुराक4,35,83,965
60 वर्ष से अधिकपहली खुराक7,92,14,965
दूसरी खुराक3,90,45,153
योग51,90,80,524

सबके लिये कोविड-19 टीकाकरण का नया अध्याय 21 जून, 2021 को शुरू हुआ था। केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा बढ़ाने और इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिये कटिबद्ध है।

पिछले 24 घंटों में भारत में रिकवरी दर 97.45 प्रतिशत पहुंच गई है। भारत में महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक की यह सबसे अधिक रिकवरी दर है।

महामारी की शुरुआत से जितने लोग संक्रमित हुये हैं, उनमें से 3,12,20,981लोग कोविड-19 से पहले ही उबर चुके हैं, और पिछले 24 घंटों में 40,013 मरीज स्वस्थ हुये हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में 38,353 दैनिक नये मामले दर्ज किये गये।

लगातार 45 दिन से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। यह केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मिले-जुले और सतत प्रयासों का नतीजा है।

भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,86,351 दर्ज की गई है। यह 140 दिनों में दर्ज की गई सबसे कम संख्या है। सक्रिय मामले अब देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 1.21 प्रतिशत रह गये हैं, जो मार्च 2020 के बाद अब तक की सबसे कम दर है।

देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिसके सिलसिले में देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 17,77,962 जांचें की गईं। आमूल रूप से भारत ने अब तक 48.50 करोड़ से अधिक (48,50,56,507) जांचें की गईं हैं।

एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर इस समय 2.34 प्रतिशत और दैनिक पॉजिटिविटी दर आज 2.16 प्रतिशत रही। दैनिक पॉजिटिविटी दर पिछले 16 दिनों से तीन प्रतिशत से नीचे बनी हुई है और 65 दिनों से लगातार पांच प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

News
More stories
उत्तराखण्ड को लखवाङ बहुद्देशीय परियोजना के लिए केंद्र से मिलेगी 4673 करोङ की वित्तीय स्वीकृति