खराब स्वास्थ्य के चलते तिहाड़ जेल से बाहर आए सत्यैंद्र जैन, जमानत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने लगाई हैं पाबंदियां !

26 May, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने खराब सेहत के चलते 360 दिन के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और जेल मंत्री सत्यैंद्र जैन को जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने 6 हफ्ते के लिए जैन को जमानत दी है। उनको यह जमानत स्वास्थ्य आधार पर गिरती हुई सेहत में सुधार के लिए दी गई है। बता दें, बीते कुछ दिनों से जैन की तबियत खराब चल रही हैं। गुरुवार (25 मई) को वह जेल के वाशरूम में चक्कर खाकर गिर पड़े थे। जिसके बाद उनको एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया।  

ये भी पढ़े: एक बार फिर बाबा रामदेव ने की जनसंख्या नियंत्रण पर कानून बनाने की मांग, 1951 के बाद 106 करोड़ बढ़ी भारत की आबादी

जमानत के दौरान किसी प्रकार की बयानबाजी नहीं करेंगे जैन – सुप्रीम कोर्ट

सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, शर्तों के साथ दी 6 हफ्ते की  जमानत

बता दें, गुरुवार को जैन को दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी। जैन की रीढ़ की हड्डी में चोट लगी है। इसका ऑपरेशन किया जाना है। जमानत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र जैन पर पाबंदियां भी लगाई हैं। जैन दिल्ली से बाहर नहीं जा पाएंगे। वह जमानत के दौरान किसी प्रकार की बयानबाजी नहीं करेंगे।

तिहाड़ जेल के बाॅथरूम में गिरने से जैन को आई थी गंभीर चोटें

तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिरे सत्येंद्र जैन की हालत बिगड़ी

इससे पहले तिहाड़ जेल के बाॅथरूम में गिरने से उन्हें रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी। तब सत्येंद्र जैन को पहले डीडीयू अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां पर उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी है और उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया ।

पिछले साल 30 मई को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हुई थी जैन की गिरफ्तारी

Satyendra Jain News : सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग केस में एक और झटका,  CBI कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

बता दें कि सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 30 मई 2022 को गिरफ्तार किया था। जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने पिछले दिनों सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। जिसके बाद जैन ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था और SC में सुनवाई के दौरान जैन की ओर से पेश वकील ने बताया था कि सत्येंद्र जैन को अत्यधिक स्वास्थ्य समस्याएं हैं, उनका वजन 35 किलोग्राम कम हो गया है और अब वह कंकाल बन गए हैं।

deshhit newsKis mamle mai tihar jail mai band the satyendra jainKitne dino ke liye jail se bahar aaye hai satyendra jainsatyendra jainSupreme Courttihar jail maim kab se band hai satyendra jain
News
More stories
एक बार फिर बाबा रामदेव ने की जनसंख्या नियंत्रण पर कानून बनाने की मांग, 1951 के बाद 106 करोड़ बढ़ी भारत की आबादी !