खुशखबरी! किसानों के खाते में 2000 रुपये की जगह आएंगे 4000 रुपये! पढ़ें पूरी खबर

16 Aug, 2021
Head office
Share on :

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत रजिस्टर्ड देश के 12.13 करोड़ से अधिक किसानों के लिए खुशखबरी है। मोदी सरकार बहुत जल्द उन्हें बड़ी सौगात देने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजाना की राशि दोगुनी करने पर विचार कर रही है। अगर ऐसा हुआ तो किसानों को सालाना 6000 की जगह 12000 रुपये तीन समान किस्तों में मिलेंगे।

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने इस सिलसिले में दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की थी. बिहार के कृषि मंत्री के मुताबिक सरकार पीएम किसान सम्मान निधि की राशिक को दोगुना करने वाली है, इसके लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. हालांकि ये सिर्फ मंत्री जी का दावा है, सरकार की तरफ से ऐसा कोई इशारा या दावा नहीं किया गया है. 

जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करें. इसके बाद Farmers Corner नाम से एक ऑप्शन दिखेगा, फिर इसके नीचे New Farmer Registration का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करना है. इससे नया पेज खुलेगा. जिसमें आपको Aadhaar number और Captcha भरना होगा, फिर कुछ पर्सनल जानकारी भरना होगा. आधार के बिना रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाएगा.

News
More stories
डीएम विनय शंकर पाण्डेय ने रोशनाबाद स्थिति कैम्प कार्यालय में किया ध्वजारोहण। पढ़े पूरी खबर