हरिद्वार दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा आंचल कैफे का उद्घाटन किया गया।

06 Jul, 2023
Head office
Share on :

हरिद्वार : उत्तराखंड सरकार का उपक्रम ,हरिद्वार दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा पंतदीप तथा रोडवेज स्टैंड पर आंचल कैफे का उद्घाटन मदन कौशिक पूर्व कैबिनेट मंत्री एव विधायक तथा चौधरी डॉ रणवीर सिंह अध्यक्ष दुग्ध संघ द्वारा किया गया तथा विकास भवन मैं आंचल बुथ का उद्घाटन आदेश चौहान विधायक एवं प्रदीप जैन मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया.

इस अवसर पर आदेश चौहान द्वारा कहा गया की सरकार स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार एवं स्वावलंबन के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है जनता उसका लाभ लेकर आत्मनिर्भर बने

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कहा गया कि ग्रामीण दूध उत्पाद को सहकारिता के माध्यम से शहरी उपभोक्ताओं से जोड़ा जाता है ।

इससे किसानों को स्वरोजगार प्राप्त होता है वही शहरी दुग्ध उपभोक्ताओं को शुद्ध स्वच्छ दूध प्राप्त होता है उन्होंने आंचल के दूध एवं दुग्ध पदार्थों को प्रयोग करने की अपील की सहायक निदेशक बृजेश सिंह द्वारा डेयरी विकास योजनाओं की जानकारी दी ।

सक्षम श्रीवास्तव द्वारा दुग्ध संघ की गतिविधियों एवं उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहां की इन बुतों से आंचल का दूध ,दही ,घी, मक्खन ,पनीर ,मट्ठा, सुगंधित दूध, आइसक्री मैं उपलब्ध कराया जाएगा ।संचालन सहदेव सिंह पुंडीर द्वारा किया गया इस अवसर पर अजय वीरा ,मिथिलेश तोमर लोकपाल, रमेश सिंह पोखरिया जिला निबंधक अधिकारी,


प्रदीप चौधरी प्रबंधक विपणन ,सूरज ,मनोज पांडे, योगिता नेगी

News
More stories
CM योगी ने लखनऊ में भिक्षावृत्ति से मुक्त हुए बच्चों को स्कूल किट प्रदान की I