राजस्थान-मध्यप्रदेश के सीमा विवाद को लेकर आज हाईलेवल मीटिंग, दोनों राज्यों के राज्यपाल और 15 जिलों के DM – SP करेंगे चर्चा !

07 Jul, 2023
Head office
Share on :

काफी लंबे समय से राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच सीमा विवाद चल रहा है। जो अब हल हो सकता है। 7 जुलाई को दोनों राज्यों के राज्यपाल और वरिष्ठ अधिकारी उदयपुर में बैठक कर सीमा विवाद खत्म करवाने को लेकर चर्चा करेंगे। बैठक में दोनों राज्यों के 15 जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक शामिल होंगे। दोनों राज्यों के बीच कई सीमाओं को लेकर विवाद चल रहा है।

राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच लंबे समय से चल रहा सीमा विवाद अब खत्म हो सकता है। दोनों राज्यों के राज्यपाल और वरिष्ठ अधिकारी 7 जुलाई को उदयपुर में बैठक कर सीमा विवाद खत्म करवाने को लेकर चर्चा करेंगे। बैठक में दोनों राज्यों के 15 जिलों के कलक्टर और पुलिस अधीक्षक शामिल होंगे।

मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच सीमा विवाद

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल दोनों राज्यों के अधिकारियों के साथ उदयपुर स्थित संभागीय आयुक्त कार्यालय में बैठक करेंगे।

जिन जिलों में विवाद है..

राजस्थान के जिन जिलों में विवाद है, राजस्थान के धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बारा, बांसवाड़ा, झालावाड़, कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ जिलों की सीमाओं को लेकर विवाद है।

इसी तरह मध्य प्रदेश के मध्य प्रदेश के झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा जिलों की सीमा में भी विवाद है।

ऐसे में दोनों राज्यों की कोशिश है कि दोनों के बीच चर्चा कर समस्याओं का निस्तारण किया जाए। इस बैठक में राजस्थान व मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिलों की सीमा विवाद से लेकर अन्य जो भी समस्याएं हो रही है। उसको लेकर चर्चा की जाएगी और मिल बैठकर समाधान भी किया जाएगा।

इन जिलों के अफसर रहेंगे मौजूद

बैठक में राजस्थान के बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, कोटा, बारां, सवाईमाधोपुर, करौली जिलों के अफसर मौजूद रहेंगे। वहीं मध्यप्रदेश के झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, शिवपुरी, श्योपुर, नीमच के कलेक्टर-एसपी बैठक के दौरान उपस्थित रहेंगे। इस बैठक में दोनों प्रदेशाें के बीच कैसे बेहतर समन्वय बना रहे इसको लेकर चर्चा होगी। इसके साथ ही एक-दूसरे को जो भी सहयोग की जरूरत हो उस पर भी चर्चा होगी।

क्या है विवाद

बता दें कि बैठक में राजस्थान और मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में काफी वर्षों से सीमा विवाद चल रहा है। जिसके कारण यहां के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर कई बार विवाद की स्थिति भी पैदा हुई हैं। इसी विवाद को निपटाने के लिए उदयपुर में 7 जुलाई को एक बड़ी उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें बैठकर अधिकारी सीमा विवाद को लेकर आ रही समस्याओं पर चर्चा कर इसका निस्तारण करेंगे।

News
More stories
आमजन की आने वाली शिकायतों का अधिकारी त्वरित आधार पर करें समाधान - रणजीत सिंह