हमारा देश भारत को देवो की भूमि कहा गया है यहा पर समय समय अनेक देवी देवताओ, महान पुरुषो, समाज सुधारक, युग प्रवर्तक, धर्म प्रवर्तक जैसे महापुरुषों ने जन्म लिया है और अपने बताये गये सत्य और धर्म की रास्ते के द्वारा विश्व को मानवता का एक नया सन्देश दिया है,
. सभी गलत कार्यो की नीव मन से होता है यदि मन परिवर्तित और पवित्र हो जाय तो गलत कार्य नही रह सकता है
- एक जंगली जानवर की अपेक्षा कपटी और दुष्ट मित्र से ज्यादा डरना चाहिए. …
- चाहे आप जितने ही पवित्र शब्द पढ़ लें या बोल लें, ये शब्द आपका भला तब तक नहीं करेंगे जब तक आप इनको उपयोग में नहीं लाते हैं.
- मैं कभी नहीं देखता हूं कि क्या किया जा चुका है.
- हम जो कुछ भी हैं वो हमने आज तक क्या सोचा इस बात का परिणाम है. यदि कोई व्यक्ति बुरी सोच के साथ बोलता या काम करता है, तो उसे कष्ट ही मिलता है. यदि कोई व्यक्ति शुद्ध विचारों के साथ बोलता या काम करता है, तो उसकी परछाई की तरह ख़ुशी उसका साथ कभी नहीं छोड़ती
- हजारों खोखले शब्दों से अच्छा वह एक शब्द है जो शांति लाये