लापता लोगों की तलाश में SDRF का विशेषज्ञ कैनाइन दस्ता मैदान पर

18 Aug, 2023
Head office
Share on :

ऋषिकेश। दो दिन पहले कार बहने से लापता मां-बेटे की खोज एसडीआरएफ का डॉग स्क्वायड करेगा। लक्ष्मणझूला के पास एक कार बरसाती नाले की चपेट में आने से बह गई थी । कार में 4 लोग सवार थे। कार सवार एक व्यक्ति तो बमुश्किल बाहर निकल आया परन्तु उसकी पत्नी व दो बच्चे पानी के तेज बहाव में बह गए थे।

इस सूचना पर SDRF टीम ने घटनास्थल पर लगातार गहन सर्च की। जिसमें सर्चिंग के दौरान घटनास्थल से थोड़ी दूर मलबे में दबे हुए एक बालिका का शव बरामद किया गया था। 17 अगस्त को मणिकांत मिश्रा, कमांडेंट SDRF के निर्देशानुसार उक्त घटना में लापता एक महिला व बच्चे की प्रभावी सर्चिंग हेतु वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट से सर्चिंग कार्यों में विशेषज्ञ कैनाइन दस्ता(श्वान दल)को घटनास्थल पर भेजा गया है।

वाहन में सवार लोगों का विवरण:-
गोपाल शर्मा, 42 वर्ष (घायल)
रीना शर्मा, 38 वर्ष (लापता)
तेजस्विनी, 13 वर्ष (शव बरामद)
शुभम, 10 वर्ष (लापता)

सभी लक्ष्मणझूला निवासी थे। और बापू ग्राम, ऋषिकेश से लक्ष्मण झूला की ओर जा रहे थे।

News
More stories
मुख्यमंत्री ने दिये अधिकारियों को निर्देश दिये कि केन्द्रपोषित योजनाओं के सफल बनाने के लिए कोई समस्या आ रही है तो मुख्यमंत्री कार्यालय को समस्या से शीघ्र अवगत कराया जाय।